करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

4 बार देखा गया

सदा भवानी दाहिनी

सदा भवानी दाहिनी सन्मुख रहें गणेश ।

पांच देव रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश ।।

स्थायी

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

अंतरा 1

सोन के लोटा गंगा जल पानी माई दोई बिरियां

सोन के लोटा गंगा जल पानी माई दोई बिरिया

अतर चढ़े दो दो शीशियां

अतर चढ़े दो दो शीशियां

माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया

करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया

अंतरा 2

लाये नंदनबन से फूलवा माई दोई बिरियां

लाये नंदनबन से फूलवा माई दोई बिरियां

हार बनाये चुन चुन कलियां

हार बनाये चुन चुन कलियां

माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

अंतरा 3

पान सुपारी मैया ध्वाजा नारियल दोई बिरियां

पान सुपारी मैया ध्वाजा नारियल दोई बिरियां

मेवा खीर सजी थरियां

मेवा खीर सजी थरियां

माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया

करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया

अंतरा 4

लाल बरन सिंगार करें माई दोई बिरियां

लाल बरन सिंगार करें माई दोई बिरियां

धूप कपूर चढ़ी चूरियां

धूप कपूर चढ़ी चूरियां

माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया

करे भगत हो आरती माई दोई बिरिया

अंतरा 5

पांच भगत मिल जस तोरे गावै मैया दोई बिरियां

गुप्तेश्वर की पीर हरो माई दोई बिरियां

काटो विपत की भई जरियां

काटो विपत की भई जरियां

माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

करे भगत हो आरती माई दोई बिरियां

✍ लेखक: द्वारका प्रसाद गुप्त

🎤 प्रस्तुतकर्ता: -

Search CG Song Lyrics

संबंधित लिरिक्स

No lyrics found in this category.

LYRICG

हमारे मोबाइल ऐप के साथ छत्तीसगढ़ी लिरिक्स का आनंद लें

App Preview
  • 🎵 केटेगरी और सिंगर के आधार पर लिरिक्स 🎵
  • 🔍 कोई भी लिरिक्स खोजना बहुत आसान 🔍
  • 🔍 पसंदीदा लिरिक्स का फ़वोरेट (सेव) लिस्ट 🔍
  • 🚫 लिरिक्स के बीच में कोई विज्ञापन नहीं 🚫
  • 📖 अलग अलग टेक्स्ट कलर में मुखड़ा, उडान, अन्तरा 📖
Install Now